छत्तीसगढ़ के कांकेर में पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत हो गई

छत्तीसगढ़ के कांकेर में पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत हो गई

छत्तीसगढ़ के कांकेर में पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत हो गई। ग्रामीण रेलवे ट्रैक पर बैठा था, इसी दौरान रायपुर ताड़ोकी पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना अंतागढ़ थाना क्षेत्र के खसगांव की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण रैनू दुग्गा (35) को शराब की लत थी, सोमवार रात वह गांव में ही रेलवे ट्रैक पर बैठा था। इसी दौरान करीब 11 बजे रायपुर से ताड़ोकी आ रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गया।शराब पीने का आदी था युवक

अंतागढ़ टीआई विकास राय ने बताया कि उन्हें ग्रामीणों से सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक पर एक लाश पड़ी है। पुलिस की टीम मौके पर भेज शव को पोस्टमार्ट के लिए भेजा गया है। टीआई ने आगे बताया कि युवक शराब पीने का आदी था।

पत्नी छोड़कर चली गई

7-8 साल पहले युवक की शादी हुई थी, लेकिन पत्नी उसे छोड़कर चली गई। तब से वह अकेला रहता था। हालांकि, यह हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा