छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में दो युवकों ने बीच सड़क पर 17 साल की लड़की से मारपीट की
छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में दो युवकों ने बीच सड़क पर 17 साल की लड़की से मारपीट की। लड़की को थप्पड़ मारे और बाल पकड़कर खींचे। गालियां देते हुए लड़की का मोबाइल भी तोड़ दिया। बीच-बचाव करने पर लड़की के भाई से भी मारपीट की। मामला खैरागढ़ थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक मामला 31 जुलाई का है। लड़की को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि स्थानीय निवासी लड़की अपने छोटे भाई के साथ बाइक पर किसी काम से खैरागढ़ बस स्टैंड पहुंची थी। इस दौरान वह रोड पार कर दुकान में सामान लेने गई।