छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में गुरुवार दोपहर को पति ने अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में गुरुवार दोपहर को पति ने अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी

जानकारी के मुताबिक, दल्ली राजहरा निवासी साइमन मसीह सुबह ट्रेन से अपनी पत्नी प्रेरणा मसीह (31) और बच्चे को लेने ससुराल पहुंचा था। पत्नी से घर वापस चलने की बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि अचानक आरोपी साइमन ने पत्नी प्रेरणा पर चाकू से वार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में गुरुवार दोपहर को पति ने अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी है। जबकि ससुर गंभीर रूप से घायल है। वो पत्नी को लेने के लिए ससुराल आया था। लेकिन विवाद होने पर हमला कर दिया। घटना नेवई थाना क्षेत्र के मरोदा की है।