छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक कॉलेज छात्रा से ऑटो में छेड़छाड़ की वारदात हुई
छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक कॉलेज छात्रा से ऑटो में छेड़छाड़ की वारदात हुई है। छात्रा ने आरोपी के खिलाफ भिलाई नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने FIR के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम अशोक सोनी (40) है, जो अहमद नगर बड़ी मस्जिद के पीछे रहता है।भिलाई नगर थाना प्रभारी राजकुमार लहरे ने बताया कि बीएससी सेकंड इयर की स्टूडेंट ने छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि 12 जुलाई को वह कॉलेज से जल्दी अपने घर के लिए नकल गई थी। इसलिए उसने ऑटो किया और उस पर बैठ गई। उसने देखा कि ऑटो में पहले से एक व्यक्ति बैठा हुआ है।