छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के बिछिया टोला में शनिवार शाम केवई नदी में 4 साल की बच्ची डूब गई
छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के बिछिया टोला में शनिवार शाम केवई नदी में 4 साल की बच्ची डूब गई। जिसका 2 दिन बाद मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित तरसिली में शव मिला है। पैर फिसलने के कारण मासूम केवई नदी में डूब गई थी। मध्यप्रदेश की बिजुरी पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।जानकारी के मुताबिक, केल्हारी थाना क्षेत्र के ग्राम बिछियाटोला निवासी राजकुमार तिवारी का केवई नदी के पास खेत है। शनिवार शाम उनकी पत्नी संगीता अपनी बड़ी बेटी के साथ खेत में रोपा लगा रही थी। वहीं खेत के पास ही उनकी बेटी सरस्वती दो बहनों के साथ खेल रही थी।