छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की सड़कों और चौपाटियों में ‘बीमारियों’ के ठेले लगे
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की सड़कों और चौपाटियों में ‘बीमारियों’ के ठेले लगे हैं। अधिकतर जगहों में खुले में बिकने वाले चाट, गुपचुप, मोमोस, समोसा, कचोरी, मंगोड़ी, जिनमें मक्खियां भिनभिनाती हैं। गंदे पानी का उपयोग हो रहा है। इस वजह से इस तरह की बीमारियां बढ़ रही हैं। गंदे पानी और खराब खाने से फैला पीलिया और डायरिया बढ़ रहा है।इस दौरान इक्का-दुक्का दुकानों में ही कांच का बाक्स नजर आया। वहीं कहीं चटनी सड़ी, कहीं भिनभिनाती मंक्खियां मिलीं। इस तरह के खराब खाने और गंदे पानी से पीलिया-डायरिया तेजी से फैल रहा है। रोजाना 800 मरीज मिल रहे हैं। 2 लोगों की मौत हो चुकी है।