जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम मधुवा में हत्या की नीयत से एक युवक पर कुल्हाड़ी से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया
जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम मधुवा में हत्या की नीयत से एक युवक पर कुल्हाड़ी से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुरानी रंजिश को लेकर घटना को अंजाम दिया है। घटना अकलतरा थाना क्षेत्र की है।जानकारी के अनुसार, युवक जितेंद्र डोंगरे अपने दोस्तों के साथ गांव में ही घूम रहा था। रविवार की दोपहर 3 बजे लगभग सभी अपने-अपने घर जा रहे थे। इस दौरान जितेंद्र डोंगरे को टहलते हुए आरोपी राकेश कुमार सूर्यवंशी ने देखा।
हत्या की नीयत से हमला, सिर पर आई गंभीर चोट
इसके बाद आरोपी राकेश ने पुरानी रंजिश को लेकर अपने हाथ में रखे कुल्हाड़ी से जितेंद्र डोंगरे की हत्या की नीयत से हमला कर दिया। हमले में जितेंद्र डोंगरे के सिर और शरीर पर गंभीर चोट आई है, जिसका इलाज बिलासपुर में चल रहा है।