दुर्ग जिले में एक युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या
दुर्ग जिले में एक युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है 5 दोस्त शराब पार्टी करने गए थे। तभी पुरानी बात को लेकर विवाद हो गया। पुलिस ने 4 संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामला पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के पोटिया की है।दरअसल, सोमवार की सुबह पोटिया बस्ती निवासी तोप सिंह (30) का शव मनीष ट्रेवल्स के पेट्रोल पंप के पीछे खाली जगह में मिला है। वो रोजी मजदूरी का काम करता था। रविवार को वो गांव के ही 4 दोस्तों के साथ निकला था।रविवार रात पोटिया के शराब दुकान से शराब खरीदी थी। फिर पांचों दोस्त पेट्रोल पंप के पीछे शराब पीने चले गए। नशे में तोप सिंह और उसके दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि पास पड़े पत्थर से सिर पर हमला किया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। शव को वहीं छोड़कर दोस्त भाग गए।
चार संदेही हिरासत में
पद्मनाभपुर थाना प्रभारी अक्षय प्रमोद साबद्रा ने बताया कि हत्या के 4 संदेहियों को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ जारी है। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है, लेकिन पुलिस फिलहाल कुछ नहीं बता रही है। पुलिस जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा करेगी।