नेशनल हाइवे-343 पर अंवराझरिया घाट में बीती रात तेज रफ्तार ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलट गया

नेशनल हाइवे-343 पर अंवराझरिया घाट में बीती रात तेज रफ्तार ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलट गया

अंबिकापुर-बलरामपुर मुख्यमार्ग नेशनल हाइवे-343 पर अंवराझरिया घाट में बीती रात तेज रफ्तार ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर की ट्राली में सवार एक मजूदर की मौत हो गई। 3 अन्य घायल हो गए। घायलों में 2 की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना बलरामपुर थाना क्षेत्र की है।जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाइवे में औंराझरिया घाट के पास बीती रात तेज रफ्तार में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में मजदूर वासीद खान (30) ग्राम मलीयाना, जिला मेरठ, उत्तरप्रदेश की मौके पर मौत हो गई। घायलों में निशांत मलिक उर्फ छोटू (28), जुबेर महबूब दोनों निवासी सहित एक अन्य मजदूर घायल हो गए।