छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में 2 भालुओं ने ग्रामीण पर हमला कर दिया
छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में 2 भालुओं ने ग्रामीण पर हमला कर दिया। रिकोटार गांव के रहने वाले जीवनलाल यादव (47) अपने साथियों के साथ बिलाईगढ़ वन मंडल क्षेत्र में लकड़ी बीनने गए थे। भालुओं के हमले से ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया।ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम ने घायल जीवनलाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल की स्थिति को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया है।