बच्चो को मिला रिदम मंच तो खुलकर अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन, केपीएस पाटन में वार्षिकोत्सव मनाया गया, उत्कृष्ट बच्चो का किया सम्मान

बच्चो को मिला रिदम मंच तो खुलकर अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन, केपीएस पाटन में वार्षिकोत्सव मनाया गया, उत्कृष्ट बच्चो का किया सम्मान

पाटन। केपीएस पाटन में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम रिदम धूमधाम से मनाया गया  रिदम के नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में कला और संस्कृति की रंगारंग मंचीय प्रस्तुतियों ने उपस्थित अतिथि व पालकों का मन मोह लिया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत सीएमओ योगेश्वर उपाध्याय ने कहा कि छात्र-छात्राओं की नैसर्गिक प्रतिभा को निखारने में वार्षिकोत्सव से बेहतर कोई दूसरा मंच नहीं हो सकता । स्कूल का यह कार्यक्रम दो पार्ट में संपन्न हुआ जिसमें प्रथम पार्ट में नर्सरी से क्लास वन तक के बच्चों का कार्यक्रम था जिसका थीम वाक्य  वसुधैव कुटुंबकम था जिसमें महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश करती हुई महिलाएं जो संयुक्त परिवार मे रहते हुए एवं निर्वहन करते हुए विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती इंदु भाले किरण जैन नमिता साहू निशा वर्मा रिशु वर्मा अर्पिता दुबे मीनाक्षी सोनी आदि महिलाओं का सम्मान किया गया। इन्होंने संयुक्त परिवार एवं महिला सशक्तिकरण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। केपीएस पाटन के इस कार्यक्रम में नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक के छात्र-छात्राओं ने अपनी कला और प्रतिभा का ऐसा नजारा पेश किया कि दर्शक दीर्घा में उपस्थित उनके पालकों का गौरवान्वित उत्साह देखते बना ।

 कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत नृत्य और भगवान श्री गणेश की स्तुति से हुआ सिलसिलेवार तरीके से बॉलीवुड डांस गुजराती राजधानी छत्तीसगढ़ी नृत्य शिव तांडव पंजाबी धमाल सहित समाज को जागरूकता का संदेश देने वाले नृत्य नाटिका मणिकर्णिका सेव ट्री एसिड अटैक तथा अंत में रामलीला की मधुर प्रस्तुति ने तालियां की गड़गड़ाहट के साथ इन प्रस्तुतियों को खूब सराहना मिली। द्वितीय पाली के कार्यक्रम की थीम आज की शाम वीर जवानों के नाम पर रखी गई जिसमें कारगिल युद्ध में सम्मिलित हमारे सेना के जवान श्री रजनीश सिंह विलियम शाह सईद जाफरी रितेश देवांगन रामनिवास साहू आदि सैनिकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सेनानियों ने अपने अनुभव से बच्चों को प्रेरित एवं उत्साहित किया ।

 इस अवसर पर प्राचार्य सुश्री संगीता वर्मा ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है हम बच्चों को नैतिकता संवेदना एवं संस्कार सहित शिक्षा देते हैं जिससे बच्चों में सर्वांगीण विकास हो ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री बलराम यदु ने कहा कि वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम किसी भी स्कूल का दर्पण होता है एवं स्कूल का रिपोर्ट कार्ड होता है जिससे उसमें पढ़ने वाले बच्चे का चित्र प्रतिबिंब होता है उन्होंने स्कूल प्रबंधन एवं बच्चों की तारीफ करते हुए कहा कि कुछ ही दिनों के प्रेक्टिस से बच्चे प्रोफेशनल आर्टिस्ट की तरह मंत्र मुक्त कर देने वाले कार्यक्रम को पेश कर रहे है जो यह दर्शाता है कि बच्चों ने एवं इनको सिखाने वाले गुरुओं ने कड़ी मेहनत से इन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है ।

इस अवसर पर केपीएस पाटन की डायरेक्टर श्रीमती अनुपमा उपाध्याय ने कहा कि प्रत्येक बच्चे में विशिष्ट प्रतिभा होती है जिसको निखारने का कार्य माता-पिता एवं गुरु ही करते हैं इसलिए यह तीनों देव तुल्य है पूजनीय एवं वंदनीय है । उन्होंने छोटी-छोटी प्रेरणादायक कहानियों के माध्यम से बच्चों में भावनात्मक ऊर्जा का संचार किया । 

उपरोक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री कृष्णा वाले पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पाटन श्री देवनारायण साहू जी स्कूल पीटीए सचिव श्री बलराम यादव जी सीजी मितान अध्यक्ष एवं डॉक्टर मुनेंद्र बिसेन जी तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम में स्कूल में हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभाशाली बच्चों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर उत्कृष्ट कोरियोग्राफी के लिए प्राचार्य महोदय ने स्कूल की शिक्षिका सुश्री भूमिका निर्मल का सम्मान किया एवं उत्कृष्ट वाहन चालन हेतु स्कूल के सीनियर स्टाफ श्री तोमेश कुमार साहू को शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालन गरिमा, दीप्ति, हर्षा  के द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन अंकित मेश्राम के द्वारा किया गया । ‌ इस कार्यक्रम को सफल बनाने में यामिनी साहू ,दीपिका ,श्री सोनी, नीलम ,मंजू, पूजा,जय श्री प्रियंका इंदु  ममता  मीना पुष्पांजलि साहू राजकुमार साहू वंदना किरण जितेंद्र साहू तथा विद्यालय के समस्त स्टाफ का उल्लेखनीय योगदान रहा ।