बिलासपुर में एक युवती ने कार पीछे करते समय सड़क पर बैठे गाय के बछड़े को कुचल दिया
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक युवती ने कार पीछे करते समय सड़क पर बैठे गाय के बछड़े को कुचल दिया। पहिए के नीचे आने से बछड़े की मौके पर मौत हो गई। मामला सोमवार का है। वीडियो वायरल होने के बाद गौ-सेवक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है।
दरअसल, एकता कॉलोनी में रजनी दास कार लेकर घर से निकली थी। इसी दौरान वह गायों को देखकर कार रिवर्स कर रही थी। इस बीच मोड़ पर कार आगे बढ़ाते समय गाय का बछड़ा पहिए के नीचे आ गया। जिसे बचाने के लिए युवती कार को आगे-पीछे करने लगी। लेकिन, पहिए के नीचे आकर बछड़े की मौत हो गई।गौ-सेवकों ने युवती से मंगवाई माफी
बछड़े के ऊपर कार चढ़ाने का मामला सामने आने के बाद गौ-सेवकों ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है। लेकिन, बाद में गौ-सेवकों ने बछड़े की पूजा करने और माफी मांगने के बाद शिकायत वापस ले ली।वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज की FIR
यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई जिसके बाद दूसरे गौ-सेवक विकास सिंह ने सरकंडा थाने में दोबारा शिकायत कर दी। सरकंडा थाना प्रभारी तोप सिंह नौरंग का कहना है कि, एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वीडियो के आधार पर महिला की पहचान कर आगे वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।