बस्तर जिले में एक महीने पहले हुए मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया
बस्तर जिले में एक महीने पहले हुए मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्या ग्राम कोटवार ने अपने साथी के साथ मिलकर की थी। इससे पहले जमकर मारपीट की और उसके प्राइवेट पार्ट को भी नुकसान पहुंचाया था। शातिर आरोपियों ने हत्या को सुसाइड दिखाने के लिए लाश को मृतक के घर के बाहर फंदे से लटका दिया था।हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद उनका झूठ बेनकाब हो गया। दरअसल, 7 जून को ककनार गांव में देवी जात्रा में आए जगबंधु कश्यप और कोटवार जगतु राम मौर्य (54 वर्ष) के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ था। हालांकि लोगों ने किसी तरह झगड़ा शांत करा दिया। उसी रात दोनों ने जगबंधु को किसी बहाने से बुलाया और साथ लेकर चले गए।