महाशिवरात्रि, शुक्र प्रदोष व्रत साथ, शिव पूजा से होगा सबका कल्याण, जान लें मुहूर्त, शुभ योग, राहुकाल
आज के दिन महाशिवरात्रि और शुक्र प्रदोष व्रत दोनों साथ हैं. आज फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि, श्रवण नक्षत्र, शिव योग, गर करण, शुक्रवार दिन और पश्चिम दिशाशूल है. त्रयोदशी तिथि 09:57 पीएम पर खत्म होगी और चतुर्दशी प्रारंभ होगी. शुक्र प्रदोष और महाशिवरात्रि व्रत एक साथ रखे जाएंगे. शुक्र प्रदोष की पूजा शाम 06 बजकर 25 मिनट से लेकर रात 08 बजकर 52 मिनट के मध्य कभी भी कर सकते हैं. वहीं महाशिवरात्रि की पूजा आप पूरे दिन कभी भी कर सकते हैं. आज के दिन आप व्रत और शिव पूजा से महाशिवरात्रि और प्रदोष व्रत दोनों का पुण्य प्राप्त कर सकते हैं. शुक्र प्रदोष व्रत के पुण्य से सभी दोष मिटते हैं और धन, सुख, समृद्धि बढ़ती है. महाशिवरात्रि व्रत और पूजा सभी कष्टों को दूर करके मनोकामनाओं की पूर्ति का उत्तम माध्यम है.