बड़ा चमत्कारी है ये शिवलिंग! लोग बोरिंग में डालते हैं यहां चढ़ाया गया जल, हैरान कर देगी मान्यता

बड़ा चमत्कारी है ये शिवलिंग! लोग बोरिंग में डालते हैं यहां चढ़ाया गया जल, हैरान कर देगी मान्यता

मां अहिल्या की नगरी इंदौर में भगवान भोलेनाथ का एक अनोखा व चमत्कारी शिवलिंग है. मान्यता है कि इस शिवलिंग पर अर्पित जल को ट्यूबवेल या घर में बोरिंग वाली जगह पर डालो तो वहां पानी जल्दी निकल आता है. इस मंदिर में दूर-दूर से भक्त पूजन दर्शन करने आते हैं और ज्यादातर लोग अपने यहां कराए जाने वाली बोरिंग व ट्यूबवेल के लिए मंदिर से जल लेकर जाते हैं. मान्यता तो ये भी थी कि जब शहर में बारिश नहीं होती थी तब लोग यहां प्रार्थना करते थे और तब बरसात जरूर होती थी.

4 हजार साल पुराना है मंदिर
इंदौर के पंढरीनाथ थाने के पीछे बने इंद्रेश्वर महादेव मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यह करीब 4 हजार साल पुराना है. इंदौर शहर का नाम भी इसी मंदिर के नाम से रखा गया है. प्राचीन इंद्रेश्वर महादेव के दर्शन के लिए आज भी हजारों श्रद्धालु यहां पर पहुंचते हैं और अपनी मनोकामनाएं भगवान के सामने कहते हैं.