राजधानी रायपुर में एक महिला की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई

राजधानी रायपुर में एक महिला की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई

राजधानी रायपुर में एक महिला की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस मामले में टिकरापारा थाना पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, मृतक महिला की शादी राजिम के गोबरा नवापारा के निवासी उमाशंकर भिंजेकर के साथ हुई थी। शादी को महज 3 महीने ही हुए थे। शुक्रवार की रात उसे रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसकी संदिग्ध हालात में मौत हो गई। इसके बाद महिला के मायके वालों को सूचना दी गई।