सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में पदस्थ जवान ने सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली
सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में पदस्थ जवान ने सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। हालांकि वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस के मुताबिक हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के सीमा गांव के मनोज कुमार (32 वर्ष) की पदस्थापना एसएसबी 28वीं बटालियन अंतागढ़ में थी।
वहां से वह रिसाली भिलाई के ट्रांजिट कैंप में आया था। ड्यूटी के दौरान ही मंगलवार रात 9.12 बजे मनोज ने अपनी इंसास राइफल से सिर के दाहिनी ओर गोली मार ली। लहूलुहान मनोज को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।