चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर उबाल: आज सभी जिलों में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

रायपुर l छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे की गिरफ़्तारी के बाद कांग्रेसियों में भारी आक्रोश है। चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस शनिवार को प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन करेगी। इस दौरान सभी जिलों में कांग्रेस के नेता प्रदर्शन में शामिल होंगे। साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ता ईडी का सभी जिलों में पुतला दहन करेंगे। इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने निर्देश दिए हैं।
