पुराने वाद-विवाद के चलते हत्या का प्रयास के मामले में मुख्य फरार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, पूर्व में तीन आरोपी गिरफ्तार

पुराने वाद-विवाद के चलते हत्या का प्रयास के  मामले में मुख्य फरार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, पूर्व में तीन आरोपी गिरफ्तार

 भिलाई lदिनांक 30.04.2025 प्रार्थी बजरंगी लाल सिंह की रिपोर्ट पर थाना सुपेला में अपराध क्रं. 495/2025 धारा 109(1), 61(2) बीएनएस कायम किया गया ।आरोपियों पुरानी रंजिश पर गुस्से में बकरा काटने वाले चापड़ से राहुल उर्फ रहुलिया के उपर प्राणघातक हमला कर गर्दन व सिर में मारकर फरार हो गए थे ।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपियों की पतासाजी कर आरोपी रोहित तिवारी सुरत उर्फ बिल्ली साहनी एवं सुरज गुप्ता को पूर्व में गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी दिनेश सिंह फरार था जिसकी पतासाजी की जा रही थी । आरोपी दिनेश सिंह को दिनांक 21.07.2025 को विधिवत् गिरफ्तार माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

 उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विजय कुमार यादव, उनि दीपक चौहान, आरक्षक रविन्द्र बांधव, कमलनारायण साहू की सराहनीय योगदान रहा।

 गिरफ्तार आरोपीः-
दिनेश सिंह उम्र 38 साल निवासी संजय नगर सुपेला