नेशनल हाईवे एवं सर्विस रोड के मध्य डेलीनेटर लगाने एवं ओवर ब्रिज के आगे डिवाइडर निर्माण किया जा रहा है:

दुर्ग l यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा जिले की यातायात व्यवस्था को सुगम और सुरक्षित बनाने हेतु लगातार सड़क सुरक्षा समिति के बैठक में नेशनल हाइवे के अभीयांत्रिक त्रुटि को दूर करने एजेंडा में शामिल कर चर्चा की जा रही हैँ जिस पर सुधार कार्य किये जा रहे हैँ साथ ही यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा अन्य संबंधित विभाग से समन्वय कर सुधार कार्य कराने का कार्य किया जा रहा हैँl यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं नेशनल हाईवे में सुधार कार्य हेतु कुम्हारी टोल प्लाजा से नेहरू नगर चौक तक सर्विस रोड एवं नेशनल हाईवे में कहीं कहीं पर समानांतर एवं कहीं ऊपर नीचे होने से सड़क दुर्घटनाएं घटित होने से दोनों के बीच क्रश बैरियर्स लगाकर दोनों मार्ग को अलग-अलग करने मीटिंग एजेंडा में शामिल किया गया था जिस पर NH (पीडब्ल्यूडी) विभाग द्वारा प्रपोजल तैयार कर दिल्ली भेजा गया है जिससें कार्य स्वीकृत होने के पश्चात भविष्य में दोनों मार्ग के मध्य क्रश बैरियर निर्माण किया जाएगा जिससे सर्विस रोड से अचानक कोई भी वाहन मुख्य मार्ग में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।इसी प्रकार जहां-जहां ओवर ब्रिज का निर्माण हुआ है ऐसे ही स्थान पर पूर्व में लोहे के जाली से डिवाइडर बनाए गए थे जो कि टूट फूट गए हैं और सड़क से अचानक लोग पार करने से एवं मवेशी आ जाने से सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु कंक्रीट का डिवाइडर निर्माण किया जा रहा है पूर्व में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में प्रमुख चौक चौराहो में लेफ्ट टर्न फ्री बनाने निर्देश दिए गए थे जिसमें दुर्ग के प्रमुख चौराहों पर लेफ्ट टर्न फ्री बनाया गया है और भिलाई क्षेत्र का सर्वे किया गया है नेशनल हाईवे में अवैध कटिंग को भी पूर्व में बंद किया गया है।