जेल से धमकी देकर परिजनों से पैसो की मांग करने वाला मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दुर्ग lदिनांक 04.10.2024 को प्रार्थी के द्वारा जेल में निरुद्ध इसके भाई को विचाराधीन बन्दी रवि विठ्ठल एवं सहयोगी विशाल सोनी उर्फ उड़िया, परबदीप सिंह उर्फ मन्नू, श्रीमती गुरमीत कौर के द्वारा जान से मारने की धमकी देकर अवैधानिक तरीके से रकम देने हेतू विवश करने के संबंध में थाना सुपेला में प्रस्तुत लिखित शिकायत आवेदन पत्र पर अपराध का घटित होना पाए जाने से थाना सुपेला में अपराध क्रमांक 1044/2024 धारा 384,506,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।प्रार्थी का भाई थाना छावनी के अपराध क्रमांक 277/22 में लगभग दो वर्षों से विचाराधीन बंदी के रूप में जेल में निरूद्ध है। केन्द्रीय कारागार दुर्ग में सजायाफ्ता अपराधी रवि विठ्ठल जो हत्या के आरोप में विगत 07 साल से सजा काट रहा है। आरोपी रवि विट्ठल के द्वारा अपने दोस्त विशाल उड़िया को फोन कर प्रार्थी को कान्फ्रेंस में लेकर मोबाईल से धमकी देकर अवैध रूप से पैसों की मांग किया और पैसा नहीं देने पर प्रार्थी के बड़े भाई (विचाराधीन बंदी) को जेल में जान से खत्म कर देने की भी धमकी देकर मानसिक एवं शारीरिक रूप से बहुत अधिक प्रताड़ित भी करता था। प्रार्थी से रवि विठ्ठल बल्खार सिंह के द्वारा ’विशाल उडिया के माध्यम से नगद 5,00,000/- रूपये तथा ऑनलाईन ट्राजेक्शन के जरिये 2,95,000/- रूपये’ ’विशाल उड़िया जिसका सीम महेश्वरी बघेल के नाम पर है, कुल 7,95,000/- रू. प्राप्त किया। दिनांक 11.07.2023 को रवि विठ्ठल की पुत्री का जन्मदिन था, तब भी रवि विठ्ठल ने विशाल उड़िया के माध्यम से कान्फ्रेस में लेकर प्रार्थी से मांग कर एक सोने की चैन वजनी 2.780 मिलीग्राम एवं सोने की लॉकेट वजनी 0.850 मिलीग्राम कुल राशि 22,800/- रूपये में खरीद कर रवि विठ्ठल के दोस्त विशाल उड़िया को दिया। रवि विठ्ठल द्वारा आज से 08 माह पहले तक प्रार्थी को लगातार कॉल करके पैसों के लिये धमकी दी जा रही थी। रवि विठ्ठल अपने मोबाईल नंबर से कॉल कर पैसों की मांग करता है।दिनांक 19.07.2023 को दुर्ग न्यायालय में प्रकरण की पेशी थी उस दिन भी रवि विठ्ठल ने प्रार्थी के मोबाईल पर फोन करके धमकी देकर दुर्ग न्यायालय में बुलाया और रवि विठ्ठल के कहने पर न्यायालय परिसर में विशाल उड़िया को नगद 5,00,000/- रूपये अक्षरी पांच लाख रूपये दिया| जिसे विशाल सोनी, आरोपी रवि विठठल की मॉ गुरमीत कौर और उसके भाई परबदीप को दिया। मामले में आरोपी महेश्वरी बघेल उर्फ पूजा, गुरमीत कौर, विशाल सोनी को विविधत् गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है*। प्रकरण के मुख्य *आरोपी रवि विट्ठल को दिनांक 21.07.2025 को प्रोडक्सन वारंट में उप जेल जिला राजनादगांव से थाना सुपेला लाकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने से माननीय न्यायालय के समक्ष ज्युडिशियल रिमाण्ड पर पेश कर वापस उप जेल जिला राजनादगांव में निरूद्ध किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक विजय यादव, उनि मनीष वाजपेयी, सउनि राजेश तिवारी, प्र.आर. अमर सिंह का विशेष योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी- रवि विठ्ठल उम्र 35 साल निवासी सुभाष चौक सुपेला