नगर निगम क्षेत्र में कल जनसमस्या निवारण शिविर, अंगार मोती सामुदायिक भवन नया पारा में

नगर निगम क्षेत्र में कल जनसमस्या निवारण शिविर, अंगार मोती सामुदायिक भवन नया पारा में

दुर्ग।31 जुलाई।नगर निगम क्षेत्र सीमा अंतर्गत में 31 जुलाई जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शिविर का आयोजन किया गया है। वार्डवार सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक चयनित स्थान पर शिविर में लगाया जाएगा,शिविर में लोग अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। इसके लिए कार्यपालन अभियंता दिनेश कुमार नेताम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।बता दे कि 31 जुलाई को अंगार मोती सामुदायिक भवन नया पारा वार्ड क्रमांक 33 भवन में वार्ड क्रमांक 01,02,03,04,05,06 के अलावा 33,34,35 और 56  वार्ड नागरिको की बुनियादी सुविधाओं और समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।राज्य शासन के आदेशानुसार जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।शिविर वार्ड वार सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक चयनित स्थान पर जन समस्या निवारण पखवाड़ा शिविर में आवेदक आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे।इन समस्याओं  के लिए नागरिक आवेदन शिविर में कर सकते है.वार्ड वार नागरिको की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वार्ड के नागरिको से आवेदन लिया जाएगा।जैसे कि शिविर में अतिक्रमण,साफ सफाई, नल कनेक्शन, राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृध्दावस्था पेंशन योजना,पीएम स्वनिधि योजना , सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र,भवन निर्माण अनुज्ञप्तियां,अनापत्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण, नल लीकेज, नलों के प्लेटफार्म से पानी बहना, नालियों-गलियों की साफ  सफाई, नलों में पानी न आना आदि के आवेदन लिए जायेंगे व निराकरण किया जाएगा। इसी प्रकार शिविर नगर निगम क्षेत्र में 01 जुलाई को बुध्द विहार शंकर नगर में 07,08,9,10 के अलावा 11,12 और 13 में शिविर का आयोजन होगा।