सड़क किनारे लगे बैनर-पोस्टर निकालने की कार्यवाही जारी

भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई जोन क्रमांक 04 शिवाजी नगर अंतर्गत सड़क किनारे लगे बैनर-पोस्टर निकालने की कार्यवाही जारी है। बरसात के दिनों में आंधी तूफान से बैनर-पोस्टर निकलकर सड़को पर गिरने से बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। जिसे देखते हुए डबरा पारा चौंक से छावनी चौक तक लगे बैनर-पोस्टर निकाला जा रहा है। नेशनल हाईवे होने के कारण सैकड़ो वाहन चालकों का लगातार आना-जाना लगा रहता है। जिससे उनको किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए जोन स्वास्थ्य अधिकारी हेमंत मांझी के नेतृत्व में निगम का अमला निरंतर कार्य कर रहा है। शहर के अन्य मार्गो के किनारे लगे बैनर-पोस्टर निकालने की कार्यवाही जोन स्वास्थ्य अधिकारियो द्वारा की जाएगी।
नगर निगम भिलाई महापौर एवं निगम आयुक्त सभी विज्ञापन एजेंसियों से अपील किए हैं कि शहर के किसी भी स्थलों पर विज्ञापन, बैनर, पोस्टर लगाने से पहले निगम से अनुमति लेकर ही लगाए। अनावश्यक किसी भी जगह विज्ञापन न लगाए। साथ ही विज्ञापन, बैनर, पोस्टर लगाते समय यह विशेष ध्यान रखा जाए कि फिटिंग ठीक ढंग से हो, जिससे आंधी तूफान से सड़को पर गिरने एवं दुर्घटना से बचा जा सके। बिना अनुमति के होर्डिंग एवं विज्ञापन लगाने वालों के ऊपर नगर निगम अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।