भाई-बहन के बीच हुआ विवाद: मोबाइल चलाने से मना किया तो भाई ने टांगी से कर दी बहन की हत्या

अम्बिकापुर l सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुन्नी पुलिस चौकी के ग्राम लिपिंगी में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। मोबाइल चलाने से मना करने पर नाराज भाई ने अपनी ही बहन की टांगी से हमला कर निर्मम हत्या कर दी। मामला कुन्नी थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना 5 और 6 अगस्त की दरम्यानी रात की बताई जा रही है। मृतिका मुनेश्वरी अपने बच्चों के साथ जमीन पर सो रही थी, वहीं उसका भाई जयप्रकाश माझावर खाट पर मोबाइल चला रहा था। जब मुनेश्वरी ने मोबाइल चलाने से मना किया और मोबाइल छीन लिया, तो दोनों में विवाद हुआ। रात करीब 1 बजे जब मुनेश्वरी सोने चली गई, तभी जयप्रकाश ने गुस्से में आकर टांगी से गले और चेहरे पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी।
आरोपी ने कबूला जुर्म
पुलिस को घटना की जानकारी मृतिका के पति स्मिथ माझावर ने दी। कुन्नी पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी जयप्रकाश माझावर को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है।