भिलाई : स्वतंत्र संग्राम सेनानी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा की सफाई कर किया माल्यार्पण

भिलाई : स्वतंत्र संग्राम सेनानी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा की सफाई कर किया माल्यार्पण

भिलाई /सुपेला प्रियदर्शनी अंडर ब्रिज स्वतंत्र संग्राम सेनानी सुभाषचंद्र बोस प्रतिमा आज प्रातः प्रतिमा की साफसफाई एवं माला अर्पण का कार्यक्रम किया गया इस कार्यक्रम स्वच्छ भारत अभियान जिल्हा संयोग विनोद देवांगन के नेतृत्व में आयोजन पुरे भिलाई के 13 मंडलो मे 40 जगह मे किया जा रहा है माननीय देश प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व स्वच्छता की अलख  जगाने का संकल्प लिया गया भारत देश को सुंदर एवं स्वच्छ बनाना है छत्तीसगड मे भिलाई स्टील सिटी नंबर वन बनाने का स्वच्छता के सभी प्रहरी संकल्प लिया की भिलाई का नाम नंबर वन छत्तीसगड मे बने जिला संयोजक विनोद देवा ग न ते नेतृत्व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की प्रतिमा साफसफाई दीप प्रज्वलन एवम प्रतिमा फुल माला माल्या अर्पण किया गया स्वच्छता के नारे का संदेश दिया स्वच्छता का नारा एक कदम स्वच्छता की और स्वच्छ भारत अभियान प्रशांत कुमार क्षीरसागर एवम श्याम कु वर भारत को स्वच्छ और सुंदर स्वस्त बनाना है सभी ने संकल्प लिया विश्व में भारत का स्थान प्रथम होना चाहिएस्वच्छ भारत अभियान के संयोजक विनोद देवा ग न श्याम कुवर प्रशांत कुमार क्षीरसागर गोल्डी सोनी ऋतुराज रजनीकांत पांडे संजय दानी और करण कन्नौज केशव पटेल ज्योति साहू अंजलि पटनायक पिंकी संध्या स्वच्छता अभियान भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता पश्चिम मंडल से इस कार्यक्रम मे उपस्थित थे l