समिति की बैठक में तय – शारदीय नवरात्र पर विशेष सजावट से गूंजेगा दुर्गा मंदिर

समिति की बैठक में तय –  शारदीय नवरात्र पर विशेष सजावट से गूंजेगा दुर्गा मंदिर


दुर्ग । श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर समिति वीसीकी आवश्यक बैठक आयोजित की गयी जिसमें इस वर्ष क्वांर नवरात्र पर्व दिनांक 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विशेष आयोजन किया जावेगा यह निर्णय लिया गया.
   प्रतिवर्ष शारदीय क्वांर नवरात्र पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है, आयोजन को सफल बनाने एवं कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने हेतु समित्ति की आवश्यक बैठक आज दिनांक 17 अगस्त को पंचवटी भवन शिवनाथ नदी रोड में आयोजित की गयी जिसमें सर्वसम्मति से इस वर्ष क्वांर नवरात्र पर्व उत्सव बड़े धूमधाम से बनाने का निर्णय लिया गया 
     समित्ति के सुजल शर्मा ने बताया कि शहर के प्रसिद्ध श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर, गंजपारा, दुर्ग में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ज्योति कलश की स्थापना की जाएगी। 
     क्वांर नवरात्र पर्व में उत्सव बनाया जावेगा जिसमें आकर्षित लाइट, टेंट एवं फूल से साज सज्जा कराई जा रही है, इसके साथ साथ फूल की आकर्षित साज-सज्जा कलकत्ता के मशहूर कलाकरों द्वारा की जावेगी ।  सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर में प्रत्येक नवरात्रि में लगभग 450 से अधिक ज्योति कलश की स्थापना की जाती है। इस बार भी ज्योति कलश की स्थापना होगी, ज्योति कलश की बुकिंग मन्दिर परिसर में 1 अक्टूबर तक होगी, ज्योति कलश की बुकिग मंदिर परिसर में की जा रही है. जिसकी राशि 801 रुपए है । दिनाँक 22 सितम्बर से 2 अक्टूबर अक्टूबर तक माँ दुर्गा मंदिर प्रतिदिन प्रातः 9 बजे माता जी का महाभिषेक किया जावेगा, जोकि धर्मप्रेमियों द्वारा परिवार सहित उपस्थित होकर किया जावेगा, माता जी के अभिषेक हेतु मन्दिर परिसर में बुकिंग चालू है.
     ज्ञात हो कि छोटी छोटी बालिकाओं को कन्या माता के रूप में पूजा जाये, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ एवं कन्या भूर्ण हत्या बंद हो इस आह्वान को लेकर विगत कई वर्षों से श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर, गंजपारा, दुर्ग में प्रतिवर्ष क्वांर नवरात्र पर्व में छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा कन्या का आयोजन किया जाता है इस वर्ष भी कन्या भोज का ऐतिहासिक आयोजन आयोजित होगा जिसमें सभी के सहयोग से पूरे देश का सबसे बड़ा कन्या भोज कराने केआ प्रयास किया जावेगा, एवम भजन संध्या एवं जसगीत का आयोजन होगा जिसमें छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध भजन एवं जस गायकों द्वारा प्रस्तुति दी जावेगी,
   समिति की बैठक में मंदिर वर्तमान में विभिन्न निर्माण कार्य करवाने हेतु दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव द्वारा 10 लाख रुपए अपनी विधायक निधि से दी गई राशि दिए जाने हेतु विधायक गजेंद्र यादव का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया, साथ ही साथ समिति के वर्तमान 2 सदस्य जो पार्षद निर्वाचित हुए है श्रीमती प्रतिभा सुरेश गुप्ता और कुलेश्वर साहू सम्मान समिति के अध्यक्ष अशोक राठी ने किया
    बैठक समाप्ति पर समित्ति के दिवंगत सदस्यों संरक्षको को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी.
    बैठक में निर्णय लिया गया आगामी दिनों में समिति द्वारा अन्य बड़े आयोजन आयोजित किया जाएगा जिसमें आम नागरिकों को सीधा जोड़ा जाएगा. इस वर्ष छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा कन्या भोज 2 अक्टूबर दशहरा के दिवस आयोजित किया जाएगा, बैठक का पूरा संचालन समिति के योगेन्द्र शर्मा बंटी एवं आभार प्रदर्शन राहुल शर्मा ने कियाl
      बैठक में विठ्ठल दास भूतड़ा मिलापचंद ओसवाल गौतम जैन गोपाल शर्मा अशोक राठी नवल अग्रवाल महेश टावरी राजेंद्र साहू राजेश शर्मा मनोज भूतड़ा प्रवीण भूतड़ा सुरेश गुप्ता नरेंद्र गुप्ता घनश्याम पंड्या नरेंद्र शर्मा घनश्याम जोशी विजय जैन रवि पीडियार गुड्डू कश्यप कुलेश्वर साहू पिंकी गुप्ता राहुल शर्मा, मनोज गुप्ता ललित शर्मा राजू पुरोहित सतबीर शर्मा विवेक मिश्रा मनोज शर्मा राहुल दुबे रमेश गुप्ता निर्मल शर्मा ओमप्रकाश टावरी विकाश पुरोहित राजेश शर्मा ईशान शर्मा रितेश मेहरा सरोज यादव रियाज चौहान विकाश राठी बुधराम निर्मलकर अर्जित शुक्ला  मनोज गुप्ता विनय मिश्रा थानेश्वर साहू मनोज जैन हेमा राठी मनीष सेन गोपाल शर्मा दीपक पुरोहित जितेन्द्र जैन रवि शर्मा ऋषि गुप्ता मोहित पुरोहित हर्षद पारख सोंटी गुप्ता कृतज्ञ शर्मा सोनल सेन, प्रकाश सिन्हा शब्बू पाकीजा सुंदर गुप्ता आशीष मेश्राम प्रकाश कश्यप प्रवीण अग्रवाल चेतना जैन अनमोल पांडेय भार्गव चक्रधारी लक्की अग्रवाल वाशु शर्मा संजय सेन राहुल अग्रवाल गुड्डू रूंगटा रिक्की साहू राजू नामदेव दीपक धीमर इकबाल खान एवं समित्ति के सैकड़ो सदस्य उपस्थित थेl