कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में शामिल हुए विधायक ललित चंद्राकर, यादव समाज को 10 लाख की लागत से बना डोमशेड समर्पित

कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में शामिल हुए विधायक ललित चंद्राकर, यादव समाज को 10 लाख की लागत से बना डोमशेड समर्पित

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रगति नगर रिसाली में छत्तीसगढ़ राज यादव (ठेठवार) समाज भिलाई नगर द्वारा आयोजित कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव एवं 10 लाख की लागत से नवनिर्मित डोम शेड लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।विधायक ललित चंद्राकर ने भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया और प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। उन्होंने फीता काटकर भवन परिसर में 10 लाख की लागत से नवनिर्मित डोम शेड को यादव समाज को समर्पित किया। साथ ही यादव समाज के नए कार्यकारिणी सदस्यों को नए दायित्व के लिए शपथ दिलाई गई और नए जिम्मेदारी की हार्दिक बधाई दी।

बच्चों द्वारा रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम की अनुपम प्रस्तुति दी 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रांताध्यक्ष गुलेंद्र यादव, अध्यक्ष नरेन्द्र यदु, महासचिव राजेन्द्र यादव, कोषाध्यक्ष पवन यादव, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सत्यभामा यादव, महासचिव विजेता यादव, कोषाध्यक्ष डॉ रानू यादव, युवा अध्यक्ष प्रकोष्ठ जयेंद्र यादव, महासचिव सूर्यकांत यादव, कोषाध्यक्ष गजेन्द्र यादव, पार्षद विधि यादव, धर्मेन्द्र भगत, मंडल अध्यक्ष एकनाथ अनुपम साहू, मरोदा पुरैना मंडल अध्यक्ष राजू राकेश जंघेल, राजेन्द्र यादव, माया यदु, पत्रकार रोमशंकर, वसुंधरा यदु, सुषमा यदु सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।विधायक ललित चंद्राकर ने अपने संबोधन में कहा कि यादव समाज का इतिहास बहुत ही गौरवशाली रहा है और समाज के लोग गौरवशाली परंपरा को आज भी संजोए हुए हैं। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण यादव समाज के आराध्य हैं और समाज द्वारा आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सुंदर शोभायात्रा का आयोजन किया गया है। भगवान कृष्ण के विभिन्न रूपों में हम दर्शन करते हैं और उनसे प्रेरणा ग्रहण करते हैं।ललित चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार का उद्देश्य सभी समाजों को बढ़ावा देना है और प्रदेश के निर्माण में सभी समाजों की भागीदारी हो। उन्होंने भगवान श्री कृष्ण की शिक्षाओं और उनके आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया और कहा कि उनकी शिक्षाएं हमें जीवन में आगे बढ़ने और समाज के लिए काम करने के लिए प्रेरित करती हैं। ललित चंद्राकर ने आगेकहा कि समाज के मांग के अनुरूप आज डोमशेड बनकर तैयार है और आज लोकार्पण कर समाज को समर्पित किया गया है। उन्होंने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को नए दायित्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि निश्चित रूप से आपके अनुभव और योग्यता से समाज नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा।