कुमारी वर्षा महोबे के निधन पर शोक सूचना

अत्यंत ही दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि स्वर्गीय वसंत महोबे एवं स्वर्गीय कुमुदिनी महोबे की सबसे छोटी पुत्री एवं स्वर्गीय अशोक महोबे की बहन कुमारी वर्षा महोबे (उम्र 56 वर्ष) का आकस्मिक निधन आज दिनांक 30 अगस्त 2025 को संध्या 7:00 बजे हो गया है।
उनकी अंतिम यात्रा दिनांक 31 अगस्त 2025 को उनके निवास स्थान 53 एमआईजी 1, हुडको से शिवनाथ नदी महमरा मुक्तिधाम के लिए प्रातः 11:00 बजे प्रस्थान करेगी।
शोकाकुल
- संध्या विलास पसीने
- श्रद्धा दिलीप पराशर
- मनीषा राजेश गुप्ता