नन्हे बच्चों की रंगीन प्रस्तुतियों से सजा रजत जयंती कार्यक्रम, महापौर बनीं सहभागी

दुर्ग/छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर रजत जयंती वर्ष 2025 के अंतर्गत शनिवार को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दुर्ग नगर पालिक निगम के विवेकानंद भवन में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रजत जयंती वर्ष 25 का आयोजन में महापौर श्रीमती अलका बाघमार अपने पार्षदों के साथ शामिल हुई।इस अवसर पर बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों से लेकर स्वास्थ्य शिविर तक कई गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
-बच्चों की प्रस्तुतियों ने बांधा समां:
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने डांस, फैंसी ड्रेस और बाल गीत की शानदार प्रस्तुतियाँ दीं। नन्हे-मुन्नों ने फैंसी ड्रेस में आकर अपना परिचय दिया, जिससे माहौल उत्साह और तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
-हेल्थ कैंप में हुआ सामूहिक स्वास्थ्य परीक्षण:
इस मौके पर लगाए गए हेल्थ कैंप में नागरिकों के साथ महापौर ने भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने कहा कि स्वास्थ्य जांच जीवन में जरूरी है और इसे नियमित रूप से करवाना चाहिए।
-महिला सशक्तिकरण व बच्चों के भविष्य पर जोर:
महापौर श्रीमती बाघमार ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे कल का भविष्य हैं, इसलिए उनके सर्वांगीण विकास पर सभी को ध्यान देना होगा।
-बाल विवाह के खिलाफ लिया गया संकल्प:
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने बाल विवाह उन्मूलन के लिए शपथ ली और समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प व्यक्त किया।
-जनप्रतिनिधियों और महिला व बाल विकास अधिकारियों की मौजूदगी:
इस मौके पर एमआईसी सदस्य शशि साहू, रंजीता पाटिल, सावित्री दमाहे, सरिता चंद्राकर, महिला एवं बाल विकास अधिकारी अनिता सिंह,सीपी मिश्रा,सीमा मिश्रा,स्वेता सिंह,रेखा मानिकपुरी,कामिनी चंद्राकर, ममता यादव,शशि मानिकपुरी,भावना,दीपमाला, सहित विभागीय अधिकारी, बच्चों के पालक और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।