दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने "जिन्दगी न मिलेगी दोबारा" कार्यक्रम में सम्मिलित होकर युवाओं को दिया प्रेरणादायी संदेश

दुर्ग /रूआबांधा भिलाई स्थित सेंट थॉमस कॉलेज में छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़, भिलाई इकाई द्वारा आयोजित "ज़िंदगी न मिलेगी दोबारा" कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर सम्मिलित हुए और छात्र-छात्राओं को संबोधित किया।विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में चैंबर ऑफ कॉमर्स की महत्वपूर्ण भूमिका है। अजय भसीन जी के नेतृत्व में चैंबर ऑफ कॉमर्स लगातार कार्यशाला आयोजित कर स्वदेशी वस्तु अपनाने और युवाओं को उद्यमी बनने की दिशा में काम कर रही है।ललित चंद्राकर ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी नौकरी मांगने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बनें। अपने जीवन में एक लक्ष्य बनाकर चलें और उसके लिए दिन-रात मेहनत करें। आपको सफलता जरूर मिलेगी।इस अवसर पर चेम्बर ऑफ कॉमर्स से अजय भसीन, डॉ संकल्प राय, संजय चौबे, सुमन कन्नौजिया, मनोहर कृष्णवाणी, डॉ शाइनी मेंडोंसे, डॉ एस पी वर्गिस, रिसाली मंडल अध्यक्ष अनुपम साहू, राजू राकेश जंघेल सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।