ईद-ए-मिलाद और अनंत चतुर्दशी को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न, डीजे पर रहेगा प्रतिबंध

दुर्ग/ जिले में आगामी त्योहारों ईद-ए-मिलाद और अनंत चतुर्दशी के शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एडीएम श्री अभिषेक अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुखनंदन राठौर ने की। बैठक में ईद-ए-मिलाद को शांतिपूर्ण और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाए जाने पर सर्वसम्मति बनी। एडीएम श्री अग्रवाल ने बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी निर्धारित गाईडलाइन का पालन अनिवार्य रूप से किया जाना चाहिए। उन्होंने सभी से त्योहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि ईद-ए-मिलाद का जुलूस शाम 6.30 बजे तक निर्धारित स्थल पर पहुंच जाए, ताकि शाम के समय होने वाले गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान भीड़भाड़ से बचा जा सके। उन्होंने पंडालों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश भी दिए। श्री राठौर ने कहा कि डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध लागू रहेगा और पुलिस प्रशासन द्वारा नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। साथ ही यह भी कहा गया कि आयोजन स्थलों की साफ-सफाई की जिम्मेदारी आयोजकों की होगी। उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता बनी रहे। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री हरवंश सिंह मिरी, डिप्टी कलेक्टर श्री हितेश पिस्दा, विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि, पुलिस विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।