भिलाई : देशी कट्टा दिखाकर लूट का प्रयास, फरार आरोपी दीपक तिवारी गिरफ्तार

भिलाई /मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि *प्रार्थी नितेश कुमार जैन पता विजय ज्वेलर्स चरोदा थाना पुरानी भिलाई द्वारा थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया। दिनांक 01.09.2025 को शाम करीबन 04.30 बजे प्रार्थी के ज्वेलर्स दुकान में एक मोटर सायकल में बैठकर दो अज्ञात व्यक्ति आये, दोनों चेहरे पर नकाब लगाये थे। एक प्लास्टिक थैला पकडे थे, दुकान के अंदर आकर प्रार्थी के सामने थैला को आगे कर रख कर अपने पास से पिस्तौल निकालकर धमकाते हुये दुकान में जो भी केश रखे हो एवं सोने चांदी के जेवर को थैले में डालने को बोला नहीं डालोगें तो गोली मार दूगां ऐसा बोलते हुए अपने हाथ में रखे पिस्तौल को प्रार्थी के तरफ तान कर दुकान में लुट का प्रयास करने लगा प्रार्थी के द्वारा आगे बढकर उसको पकडना चाहा तब तक वो दोनों अज्ञात व्यक्ति अपने मोटर सायकल से भाग गये दोनों अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट पर अपराध* क्रंमाँक 335/2025 धारा 309(5),351 (2),3(5) बीएनएस *दर्ज कर विवेचना में लिया गया।* प्रकरण की विवेचना के दौरान *मुखबीर सूचना पर आरोपी दीपक तिवारी* निवासी टांटीबंध जनता कालोनी थाना आमानाका जिला रायपुर को *हमराह स्टाफ एवं एसीसीयू दुर्ग की टीम के व्दारा टांटीबंध कब्रीस्तान से पकडा गया।* जिससे पूछताछ करने पर *अपने साथी हरविन्दर के साथ चाकु और कट्टा दिखा कर लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार करने पर एक चाकू जप्त किया, आरोपी हरजीत सिंह को थाना सरस्वती नगर जिला रायपुर के द्वारा गिर0 किया गया है, आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया।*
उक्त कार्यवाही में थाना पुरानी भिलाई से निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज, सउनि गंगा प्रसाद श्रीवास एसीसीयू टीम दुर्ग के सउनि गुप्तेश्वर यादव, प्र0आर0 शगीर खान, आरक्षक अमित कुमार, अजय कुमार, विशाल, गुमित, भावेश, बंटी सिंह, ईश्वर भारद्वाज, राजकुमार, संजय मनहरे की उल्लेखनिय भूमिका रही है।
अपराध क्रमांक:- 335/2025 धारा309(5),351(2),61(2), 3(5) बीएनएस
नाम आरोपी:- दीपक तिवारी निवासी टाटीबंध जनता कालोनी थाना आमानाका जिला रायपुर