सुपेला में पकड़ाया हत्या का फरार आरोपी, तीन आरोपी पहले हो चुके हैं गिरफ्तार

सुपेला में पकड़ाया हत्या का फरार आरोपी, तीन आरोपी पहले हो चुके हैं गिरफ्तार

भिलाई। सुपेला थाना पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को घड़ी चौक से गिरफ्तार किया है। तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।जानकारी के अनुसार दिनांक 02/11/2024 को लक्ष्मी मार्केट के पीछे कचरा मैदान सुपेला में धीरज महानंद उर्फ टकला को चाकू मारकर हत्या की गई थी। इसमें  दो युवक एवं एक अपचारी बालक को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। एक आरोपी संदीप महानंद घटना के बाद से फरार था। बुधवार को सुपेला पुलिस ने घड़ी चौक पर घेराबंदी कर आरोपी संदीप महानंद पिता स्व0 शुन्दर महानंद उम्र 19 साल निवासी ईस्लाम नगर सुपेला को गिरफ्तार कर न्यायायीक रिमाण्ड पर भेजा है।  इस कार्रवाई में निरीक्षक राजेश मिश्रा  सउनि राजेश सिंह, प्र.आर. उपेन्द्र सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, दुर्गेश सिंह, राजू राणा संयुक्त टीम का विशेष योगदान रहा है।