बाइक चोरी का खुलासा – पुलिस ने दबोचा शातिर चोर

दुर्ग /प्रार्थी आकाश वर्मा निवासी शंकर नगर छावनी जामुल द्वारा थाना जामुल में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 12.09.2025 के रात्रि अपनी मोटर सायकल हीरो होण्डा पैशन प्रो क्रमांक सीजी 07 ए.एफ. 4493 को जामुल बोगदा पुलिया एसीसी सीमेंट गेट के पास से अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर ले गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना जामुल में अपराध क्रमांक 770/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।प्रकरण की विवेचना के दौरान घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरा के फूटेज का अवलोकन किया गया एवं प्राप्त सूचना के आधार पर संदेही ऋषि कुमार कुर्रे उम्र 37 साल निवासी संतोषी चैक जामुल को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ करने पर मोटर सायकिल हीरो होण्डा पैशन प्रो क्रमांक सीजी 07 ए.एफ. 4493 को चोरी करना स्वीकार किया । आरोपी की निशानदेही पर चोरी की मोटर सायकिल को विधिवत बरामद किया गया ।आरोपी द्वारा चौकी स्मृति नगर क्षेत्रांतर्गत मोटर सायकल ड्रीम सीजी 07 बी.डब्ल्यू 3721 को चोरी करना स्वीकार किया जिसे चौकी स्मृति नगर पुलिस द्वारा अपने प्रकरण में बरामद किया गया है ।
आरोपी को आज दिनांक 15.09.25 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में केन्द्रीय जेल भेजा गया।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक शिव चंद्रा, सउनि महफूज खान, प्र.आर. मनीष थापा, आर .रत्नेश शुक्ला, रूपनारायण बाजपेयी, चंदन सिंह, चंदन भास्कर का विशेष योगदान रहा।
*गिरफ्तार आरोपी-*
ऋषि कुमार कुर्रे उम्र 37 साल निवासी संतोषी चैक जामुल