रूआबांधा मार्केट से निगम ने हटाया अतिक्रमण - रात भर में किया था दस फीट की जुड़ाई

रिसाली,/रिसाली आयुक्त मोनिका वर्मा के निर्देश पर तोड़ू दस्ते ने रूआबांधा सब्जी मार्केट में हो रहे अतिक्रमण को हटाया। तोड़-फोड़ विभाग के प्रभारी अधिकारी दुर्गेश गुप्ता र्ने इंट से खड़ी की गई दीवार को ढहाया। साथ ही नागरिकों और फुटकर व्यापारी को आगाह किया है कि बिना अनुमति निर्माण न किया जाए।
उल्लेखनीय है कि निगम आयुक्त मोनिका वर्मा रोज की तरह सोमवार की सुबह वार्ड भ्रमण के तहत रूआबांधा सब्जी मार्केट पहुंची थी। यहां पर नौ रात्र के तैयारियां हो रही थी। पण्डाल के सामने कुछ मजदुर ईंट जुड़ाई का कार्य कर रहे थे। निगम अमला को देखते ही मजदुर काम बंद कर इधर उधर हो गए। पता साजी पर खुलासा हुआ कि कुछ लोग खाली जमीन पर अतिक्रमण कर रहे है। मौके पर आयुक्त ने तत्काल तोड़-फोड़ विभाग प्रभारी को तलब कर तोड़ने के निर्देश दिए।
व्यापारियों को किया आगाह
आयुक्त ने मुख्य बाजार और सड़क किनारे दुकान चलाने वाले व्यापारियों को आगाह किया है कि वें समानों को दुकान के सामने सड़क की जमीन पर न रखे। चेतावनी के बाद भी समान रखे पाए जाने पर उसे जब्त किया जाएगा। आयुक्त ने नागरिकांे से अपील की है कि खाली जमीन देखकर उस पर अतिक्रमण न करे। अतिक्रमणकारियों के खिलाफ निगम सख्ती से कार्यवाही करेगा।