फर्जी लोन एप से सावधान रहें – दुर्ग पुलिस की अपील

फर्जी लोन एप से सावधान रहें – दुर्ग पुलिस की अपील

दुर्ग। दुर्ग पुलिस एवं साइबर प्रहरी ने नागरिकों को फर्जी लोन एप्स (Fake Loan Apps) से सावधान रहने की अपील की है। पुलिस ने बताया कि ऑनलाइन लोन देने के नाम पर कई फर्जी एप्स सक्रिय हैं, जो लोगों की व्यक्तिगत जानकारी चुराकर उन्हें आर्थिक व मानसिक नुकसान पहुँचा रहे हैं।

कैसे होता है Scam?
Fake Loan App – ठग अक्सर WhatsApp लिंक या Google Play से एप भेजते हैं।
Personal Data चोरी – एप इंस्टॉल करते ही Contacts, Photos और SMS तक पहुँच बना लेते हैं।
Loan Trap – छोटा Loan अप्रूव कर High Interest और Hidden Charges वसूलते हैं।
ब्लैकमेल और धमकी – Loan चुकाने में देरी होने पर Contacts पर गाली-गलौज या परिवार को धमकी भरे कॉल करते हैं।
पैसे और इज़्ज़त दोनों खतरे में – Victim न Loan चुका पाता है, न Harassment से बच पाता है।

कैसे बचें?
 केवल RBI/SEBI Approved Apps से ही Loan लें।
 WhatsApp/Telegram से भेजे गए Apps कभी इंस्टॉल न करें।
 App इंस्टॉल करने से पहले हमेशा Permissions चेक करें।

महत्वपूर्ण सूचना:
Fake Loan Apps आपका पैसा और पहचान दोनों चुरा सकते हैं। Loan लेने से पहले हमेशा RBI Approved Apps की जाँच अवश्य करें।

दुर्ग पुलिस की अपील:
धोखाधड़ी का शिकार न बनें, तुरंत शिकायत दर्ज करें।

हेल्पलाइन – 1930
cybercrime.gov.in