रोजगार का सपना दिखाकर युवतियों से ठगी, तीन ठग पकड़े गए

दुर्ग/ मामले का विवरण इस प्रकार है दिनांक 03/10/2025 को प्रार्थिया ने थाना आकर लिखित शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया कि प्रार्थिया की घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से प्राईवेट नौकरी की तलाश कर रही थी। माह अप्रेल मे प्रार्थिया की सहेली के माध्यम से पता चला कि दुर्ग जिला, बोरसी के कदम प्लाजा में गुडवे इंडियन फैशन प्राइवेट लिमिटेड नाम से संस्था चल रहा है उसमे जाब ले रहे है। अपनी सहेली के माध्यम से दिनांक 9 अप्रेल को सम्पर्क किया ।गुडवे इंडियन फैशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के ब्रांच मैनेजर सत्यम पटेल, साहिल कश्यप, रामभरोष साहू से संपर्क करने पर मैनेजर द्वारा प्रार्थिया तथा प्रार्थिया की अन्य सहेलियों से ट्रेनिग एवं रजिस्ट्रेशन के लिये 03-03 हजार लिए। कंपनी के नाम पर ड्रेस, कंपनी के नामिनी, आईडी एवं ईन्शुरेन्स के लिये सभी से 46-46 हजार रूपये जमा कराए।ब्रांच मैनेजर एवं अन्य के द्वारा रकम जमा कराने, कंपनी में नौकरी लगाने का झांसा देकर हम प्रार्थिया के साथ धोखाधडी करने वाले ब्रांच मैनेजर एवं अन्य के विरूद्ध कानुनी कार्यवाही हेतु लिखित आवेदन पर अनावेदको के विरूद्ध धारा 318(4), 3(5) बीएनएस का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी राम भरोष साहू, सत्यम पटेल, साहिल कश्यप के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल दाखिल किया गया है।
01. राम भरोष साहू उम्र 22 वर्ष पता जिला कवर्धा (छ०ग०)
02. सत्यम पटेल
उम्र 23 वर्ष पता जिला जबलपर
03. साहिल कश्यप उम्र 25 वर्ष ग्राम सेलर बिलासपुर