भिलाई : प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने की आत्महत्या, सास-ससुर सलाखों के पीछे

भिलाई : प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने की आत्महत्या, सास-ससुर सलाखों के पीछे

भिलाई /थाना सुपेला (स्मृति नगर) के मर्ग क्रमांक 110/2025 धारा 194 बीएनएसएस की मृतिका तरन्नुम खोखर पति शाहरूख खोखर उम्र 26 साल साकिन कृष्णा ग्रांड सिटी के सामने शीतला कालोनी कोहका चौकी स्मृति नगर थाना सुपेला की सम्पूर्ण जाँच पर पाया गया की वर्ष  2016  में  मृतिका का विवाह सामाजिक रिति रिवाज के साथ सम्पन्न हुआ था विवाह के उपरान्त मृतिका को उसके ससुर शकील खोखर, सास शहनाज खोखर, जेठ हैदर खोखर, जेठानी बुसरा खोखर के द्वारा घर की छोटी-छोटी बातो को लेकर मृतिका के साथ वाद-विवाद, लड़ाई झगड़ा कर प्रताड़ित किया जाता था करीबन 03 वर्ष पूर्व मृतिका के ससुराल वालो के द्वारा मृतिका के पति शाहरूख खोखर के लिए मोबाईल दुकान खोलने के नाम पर 30-35 लाख रूपये लोन दिया गया था जिसकी किस्त मृतिका के पति एवं परिवार वालों के द्वारा समय पर अदा नहीं किया किया जाता था किस्त भरने की बात को लेकर भी मृतिका  के ससुराल पक्ष द्वारा ताना मारकर मृतिका को प्रताड़ित किया जाता था 
     मृतिका को उसके पति सास ससुर एवं जेठ जेठानी के द्वारा पारिवारिक, लोन की रकम जमा करने एवं  अन्य पारिवारिक बातो को लेकर झगडा विवाद एवं गाली गलोच कर मृतिका  को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ना से तंग आकर दिनांक 22-09-2025 के रात 08-45  बजे स्वयं से अपने घर के कमरे मे फांसी लगाकर आत्महत्या करना पाये जाने से  मृतिका के पति शाहरूख खोखर, ससुर शकील खोखर, सास शहनाज खोखर, जेठ हैदर खोखर, जेठानी बुसरा खोखर कृत्य अपराध क्रं. 1187/2025 धारा 108,3(5) बीएनएस कायम कर विवचना में लिया गया  प्रकरण के विवेचना के दौरान उसके सास एवं ससुर को गिरफ्तार कर नयायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। 
 उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विजय कुमार यादव, उनि चितराम ठाकुर, सउनि मोतिराम खुरसे आर. धर्मेन्द्र शुर्यवंशी, प्रीतम हरीवंश की सराहनीय योगदान रहा।
आरोपीगण का नाम  -
01. सकील खोखर पिता याुबराती खोखर  उम्र 55 साल ,
02. शहनाज खोखर पति सकील खोखर  54 वर्ष