देह व्यापार में संलिप्त दो स्पा सेंटर सील, संचालक, मैनेजर सहित चार ग्राहक गिरफ्तार

देह व्यापार में संलिप्त दो स्पा सेंटर सील, संचालक, मैनेजर सहित चार ग्राहक गिरफ्तार

 भिलाई/ दिनांक24-10-25 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि स्मृतिनगर जुनवानी स्थित लोरेंजो स्पा एवं ली वेलनेस स्पा सेंटर के संचालकों द्वारा संगठित रूप से अवैध धन लाभ अर्जन हेतु स्पा में मसाज के नाम पर लड़कियों से देह व्यापार करवा रही है। सूचना पर तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक iucaw  पदम् श्री तंवर के निर्देशन में पुलिस द्वारा उप पुलिस अधीक्षक iucaw के नेतृत्व में महिला थाना एवं स्मृतिनगर की टीम गठित कर पॉइंटर नियुक्त कर उसकी निशानदेही पर लोरेंज़ो स्पा एवं ली वेळनेस स्पा में दबिश दिया गया जो मौके पर ली वेलनेस स्पा के  संचालक धनेश्वर सेन एवं लोरेंजो स्पा के मैनेजर पवन पांडे की उपस्थिति में स्पा सेन्टर को चेक किया गया दोनों स्पा में संगठित रूप से बाहर की महिलाओं को रखकर ग्राहको को बुलाकर देह व्यापार कराया जाना पाया गया मौके पर दोनों स्पा के मैनेजर एवं संचालक के कब्जे से देह व्यापार से संबंधित आपत्तिजनक सामग्री,कण्डोम एवं ग्राहको के विवरण से संबंधित  रजिस्टर एवं  अन्य सामग्री जब्त किया गया तलाशी के दौरान लोरेंजो स्पा के रूम में ग्राहक 1. गौरव कोठारी पिता किशोरी लाल कोठारी निवासी दुर्ग एवं  (2). रचित दास पिता प्रदीप कुमार दास को आपत्तिजनक हालत में पाया गया 
        इसी प्रकार ली वेलनेस स्पा के कमरे से ग्राहक संतोष कुमार पिता लक्ष्मण प्रसाद एवं  (2) अब्बास अली पिता हुकुम मियाँ को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया है जिनके पास से आपत्तिजनक सामग्री  जब्त किया गया है 
 सभी  06 आरोपियों के विरूद्ध अनैतिक देह व्यपार (निवारण) अधिनियम 1956 की धारा 3,4,5,7 के तहत कार्यवाही किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया है।
             उक्त कार्यवाही में  उप पुलिस अधीक्षक भारती मरकाम ,उप निरीक्षक गुरूविन्दर सिंग संधु, सहायक उप निरीक्षक संगीता मिश्रा, एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा ।
 गिरफ्तार आरोपीगण 
 (1)धनेश्वर सेन पिता कृष्ण सेन  33 वर्ष निवासी सुपेला 
(2)पवन पांडे पिता राज पांडेय  40 वर्ष निवासी भिलाई तीन 
(3)अब्बास अली पिता हुकुम मियाँ 43 वर्ष सुपेला 
(4)रचित दास पिता late प्रदीप कुमार दास  30 वर्ष निवासी प्रगति नगर 
(5)संतोष कुमार पिता लक्ष्मण प्रसाद  38 वर्ष निवासी सुपेला 
(6)गौरव कोठरी पिता किशोरी लाल कोठारी  36 वर्ष निवासी नेहरू नगर