योग साधक उत्तीर्ण हुए परीक्षा में, अब हरिद्वार में होगा मुख्य प्रशिक्षण,योग शिक्षक मिलन समारोह एवं जिला कार्यकारिणी बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा, वृहद योग शिविर आज से
भिलाई। योग शिक्षक मिलन समारोह एवं जिला कार्यकारिणी बैठक का आयोजन रविवार 9 नवंबर को पतंजलि गौशाला, जेवरा सिरसा में रखा गया। जिसमें जिलेभर से आए योग साधक, योग शिक्षक एवं पदाधिकारी इस आयोजन में उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ यज्ञ के साथ हुआ, जिसका संचालन शत्रुघ्न साहू ने किया। तत्पश्चात “वंदे मातरम” गायन विमला पटेल ने किया। जिला पदाधिकारियों का परिचय एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन किया। इस दौरान अतिथि संजु बंसल एवं जे.के. राय सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए तथा संगठन की गतिविधियों की सराहना की।
मुख्य वक्ता गोस्वामी जयंत विष्णु भारती, राज्य प्रभारी, युवा भारत, ने संगठन की कक्षाओं एवं कार्यप्रणाली को रेखांकित करते हुए नव प्रशिक्षित योग शिक्षकों को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि योग आज की आवश्यकता है। प्रत्येक योग शिक्षक समाज में सकारात्मक ऊर्जा और स्वस्थ जीवन शैली का संदेश प्रसारित करें। अनूप बंसल, सह राज्य प्रभारी, भारत स्वाभिमान न्यास, छत्तीसगढ़, ने योग के लाभों पर विस्तार से मार्गदर्शन देते हुए संगठन की योजनाओं एवं उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने संगठनात्मक सक्रियता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। इस दौरान जिले के दो नए पदाधिकारियों की घोषणा की गई। जिसमें तिजऊ राम साहू महामंत्री, पतंजलि योग समिति (जिला दुर्ग) जे. आर. बिसेन कोषाध्यक्ष, भारत स्वाभिमान न्यास (जिला दुर्ग) शामिल हैं। भारत स्वाभिमान दुर्ग के संगठन मंत्री, गजेंद्र सिंह ने सभी अतिथियों एवं योग साधकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि-योग का प्रसार जन-जन तक पहुंचाना ही हमारा मुख्य लक्ष्य है।
कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति दुर्ग जिला प्रभारी नरेंद्र सिंह पटेल ने जानकारी दी कि जिले के 54 योग साधकों ने सहयोग शिक्षक परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है। अगले माह 5 दिसंबर से हरिद्वार में स्वामी रामदेव के सानिध्य में मुख्य योग शिक्षक प्रशिक्षण प्रारंभ होगा, जो वर्तमान में पुरुष प्रशिक्षकों के लिए है। महिलाओं के प्रशिक्षण की तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी। नव प्रशिक्षित योग शिक्षकों ने आकर्षक योगिक प्रस्तुति दी।
आयोजन की अगली कड़ी में गौरव बजाज ने अपने लिखित भजन का भावपूर्ण गायन किया और प्रशिक्षण के अनुभव साझा किए। इस अवसर पर वृहद योग शिविरों की घोषणा भी की गई, जिसे नव प्रशिक्षित योग शिक्षक आयोजित करेंगे। इनमें 11 से 13 नवंबर तक सेंट थॉमस कॉलेज भिलाई, 14 से 17 नवंबर तक मनगटा दुर्ग और 17 से 23 नवंबर तक परमेश्वरी भवन, प्रगति नगर दुर्ग शामिल हैं।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उद्धव साहू (अध्यक्ष, जिला योग स्पोर्ट्स एसोसिएशन दुर्ग), सुमन भारती (महामंत्री, भारत स्वाभिमान), राजेश तिवारी, तिजाराम साहू, आर.पी. शर्मा, शंभू कुशवाहा, संदीप गुप्ता, श्रीनिवास राव, रेखा वैद्य, मधुस्मिता पंडा, विमला राय, दिनेश मिश्रा, खिलेंद्र साहू, आरती शर्मा, मोहिनी, रंधावा और टी.आर. सोनी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।