सीए पायल जैन का इंस्पायरिंग वुमेन अवार्ड के लिए चयन, सम्मानित होंगी
दुर्ग। सीए पायल नवीन जैन का चयन मां शारदा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा इंस्पायरिंग वुमन अवार्ड के लिए किया गया है। 10 मार्च को उन्हें सम्मानित किया जाएगा। उन्हें पहले उड़ान क्वीन के खिताब से भी नवाजा जा चुका है। नागपुर में जेसीआई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में यह खिताब प्रदान किया गया था।