दुर्ग : हत्या के बाद सख्त एक्शन: पुलिस ने आरोपियों को पीटते हुए निकाला जुलूस

दुर्ग :  हत्या के बाद सख्त एक्शन: पुलिस ने आरोपियों को पीटते हुए निकाला जुलूस

दुर्ग/  शंकर नगर में एक दिन पहले युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद पुलिस ने मात्र कुछ ही घंटों में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद मोहन नगर पुलिस ने इलाके में अपराधियों का जुलूस निकाला। इस दौरान अपराधियों को लगातार डंडे से पीटते भी रहे। पुलिस ने अपराधियों से नारे लगवाए। अपराधियों ने क्राइम करना पाप है, पुलिस हमारा बाप है नारे लगाए। थाना मोहन नगर क्षेत्र के अंतर्गत 9 नवंबर की रात करीब 10:30 बजे शंकर नगर निवासी योगेश विश्वकर्मा पर तीन युवकों तुषार, चंदन और तिलक धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर हालत में योगेश को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल दुर्ग ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने देर रात ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। जानकारी के अनुसार हत्या पुरानी रंजिश की वजह से हुई थी। बताया जा रहा है कि आरोपी तुषार की पत्नी के ऊपर योगेश ने कुछ टिप्पणी की थी, जिसकी वजह से पहले से ही आरोपी योगेश से चिढ़ा हुआ था। पुलिस ने इस घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू को भी जब्त कर लिया है। तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। जेल भेजने से पहले ही पुलिस ने शाम को दुर्ग के शंकर नगर में जहां आरोपियों ने गुंडागर्दी की थी वहां पर इनका जुलूस निकाला। आरोपियों को पूरे शंकर नगर इलाके में घुमाया।