दो दिनों तक रिसाली के 10 वार्डों में पेयजल आपूर्ति रहेगी प्रभावित

दो दिनों तक रिसाली के 10 वार्डों में पेयजल आपूर्ति रहेगी प्रभावित

रिसाली /रिसालीनगर पालिक निगम के दस वार्डो में बुधवार से दो दिनों तक जल प्रदाय पूर्ण रूप से प्रभावित रहेगा। दरअसल शट डाउन के दौरान 600 एम एम डाया डिस्ट्रीब्यूशन पाइप लाइन का मरम्मत किया जाएगा। श्याम नगर पानी टंकी से निकलने वाली मेन पाइप लाइन आत्मानंद स्कूल रिसाली के पास क्षतिग्रस्त हो गया है। मरम्मत कार्य के दौरान वार्ड 22 से 31 तक आवश्यकतानुसार पेय जल टैंकर से उपलब्ध कराया जाएगा। पेयजल आपूर्ति शुक्रवार से की जाएगी।