ग्रीन चौक चेकिंग में पकड़ा गया फर्जी BSF जवान, डिजायर कार पर लिखा था ‘Police

ग्रीन चौक चेकिंग में पकड़ा गया फर्जी BSF जवान, डिजायर कार पर लिखा था ‘Police

दुर्ग /दुर्ग जिले में चल रही सघन वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक फर्जी बीएसएफ जवान को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपनी कार पर “Police” लिखवाकर खुलेआम घूम रहा था और स्वयं को सीमा सुरक्षा बल (BSF) का जवान बताकर लोगों को गुमराह कर रहा था।
पुलिस ने आरोपी सिमरनजीत सिंह (31 वर्ष), निवासी सुंदरनगर मीराकोट चौक, एयरपोर्ट रोड, थाना कम्बोज, जिला अमृतसर (पंजाब) को गिरफ्तार किया है। आरोपी वर्तमान में सिंधिया नगर, दुर्ग स्थित सेंगर हाउस में किराए के मकान में रह रहा था।
दिनांक 20 दिसंबर 2025 को ग्रीन चौक, दुर्ग में वाहन चेकिंग के दौरान थाना मोहन नगर में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक एवं पेट्रोलिंग टीम द्वारा सिंधिया नगर की ओर से आ रही एक सफेद रंग की डिजायर कार (क्रमांक CG 07 CR 9095) को संदेह के आधार पर रोका गया। कार के सामने अंग्रेजी में “Police” लिखा हुआ था।
जांच के दौरान चालक ने स्वयं को बीएसएफ में पदस्थ होना बताया और पुलिस को एक बीएसएफ पहचान पत्र दिखाया। पहचान पत्र पर संदेह होने पर जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो जांच में यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी द्वारा प्रस्तुत किया गया पहचान पत्र पूरी तरह फर्जी है।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी जिस डिजायर कार में घूम रहा था, वह अमरजीत कौर के नाम पर पंजीकृत है। आरोपी द्वारा लोक सेवक का प्रतिरूपण करते हुए स्वयं को लोक सेवक के रूप में प्रस्तुत किया गया तथा कूटरचित दस्तावेज का उपयोग किया गया।
आरोपी का कृत्य भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 204 एवं 319(2) के अंतर्गत दंडनीय अपराध पाए जाने पर उसे हिरासत में लेकर थाना मोहन नगर लाया गया। मामले की सूचना संबंधित माननीय न्यायालय/मजिस्ट्रेट को प्रेषित कर दी गई है।
फिलहाल पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी कब से फर्जी पहचान के सहारे घूम रहा था और कहीं उसने किसी अन्य आपराधिक गतिविधि या वारदात को अंजाम तो नहीं दिया है।