चौथे दिन की मेडिकल रिपोर्ट चिंताजनक, प्रशासन से चर्चा कर समाधान की मांग

चौथे दिन की मेडिकल रिपोर्ट चिंताजनक, प्रशासन से चर्चा कर समाधान की मांग

भिलाई।आज आंदोलन के चौथे दिन की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार उपवासरत विधायक की स्वास्थ्य स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। डॉक्टरों द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि यूरिन में कीटोन्स का स्तर बढ़ गया है, जिससे शॉक आने की आशंका बनी हुई है। इसके साथ ही ब्लड प्रेशर अधिक और ब्लड शुगर का स्तर काफी कम हो गया है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने स्थिति को गंभीर बताते हुए निरंतर निगरानी की सलाह दी है। इसके बावजूद विधायक ने स्पष्ट किया है कि यह आंदोलन किसी व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए नहीं, बल्कि भिलाई के भविष्य और इसके अस्तित्व की रक्षा के लिए है।
विधायक ने कहा कि वे प्रशासन से चर्चा कर सम्मानजनक समाधान निकालना चाहते हैं, लेकिन जब तक ठोस निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
उन्होंने दो टूक कहा—
“हम भिलाई को बिकने नहीं देंगे!”
इस आंदोलन को लगातार जनसमर्थन मिल रहा है और विभिन्न सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों ने समर्थन व्यक्त किया है।