बकाया टैक्स नहीं भरने वालों पर निगम की सख्ती, वार्ड 09 में कई नल कनेक्शन किए गए विच्छेद
दुर्ग/नगर पालिक निगम।नगर पालिक निगम दुर्ग आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश पर राजस्व विभाग द्वारा टैक्स वसूली को लेकर सख्त कार्रवाई की गई। इसी क्रम में वार्ड क्रमांक 09 में बकाया कर नहीं चुकाने वाले भवन स्वामियों के खिलाफ नल कनेक्शन विच्छेदन की कार्रवाई की गई।राजस्व विभाग की टीम ने वार्ड 09 में वकील सौरभ चौबे / एस.पी. चौबे के मकान पर 59,013 रुपये बकाया टैक्स जमा नहीं करने पर उनके दो नल कनेक्शन काट दिए। वहीं लाल चंद्रा जौहरे के मकान पर 66,626 रुपये बकाया टैक्स होने के कारण नल कनेक्शन विच्छेदन किया गया।कार्रवाई के दौरान नल कनेक्शन कटने के दबाव में कई लोगों ने मौके पर ही बकाया टैक्स जमा किया। वार्ड 09 के व्यास नारायण श्रीवास्तव ने 20,215 रुपये, जबकि श्रीमती राधा मंगला / एस.पी. चतुर्वेदी ने 15,920 रुपये का भुगतान किया।यह पूरी कार्रवाई सहायक राजस्व अधिकारी थानसिंग यादव,उप-राजस्व निरीक्षक संजय मिश्रा,राजस्व उप निरीक्षक निशांत यादव,राजस्व उप निरीक्षक राम खिलावन शर्मा के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम द्वारा की गई। निगम प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि जो भी भवन स्वामी बकाया टैक्स समय पर जमा नहीं करेंगे, उनके विरुद्ध इसी तरह कठोर कदम उठाए जाएंगे।नगर निगम द्वारा शहर के सभी वार्डों में बकाया कर वसूली अभियान लगातार जारी है, ताकि नागरिक सुविधाओं को बेहतर ढंग से संचालित किया जा सके।