ग्राम डूमरडीह में क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का भव्य आयोजन शामिल हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर 

ग्राम डूमरडीह में क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का भव्य आयोजन शामिल हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर 

दुर्ग /आज ग्राम डूमरडीह में अक्सा इलेवन द्वारा आयोजित क्रिकेट मैच प्रतियोगिता के कार्यक्रम में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर जी ने बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होकर और खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला उमरपोटी एवं खेदामारा टीमों के बीच खेला गया।

उमरपोटी विजेता रहा और उपविजेता खेदामारा रहा 

विधायक ललित चंद्राकर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया और खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और हमें हमेशा खेल भावना के साथ खेलना चाहिए।

इस अवसर पर सरपंच  धर्मेंद्र बंजारे, पार्षद  सोनू राजपूत,  शिव ठाकुर, मंडल महामंत्री श्री चंदू देवांगन,  प्रवीण यदु, पूर्व मंडल अध्यक्ष  फत्तेलाल वर्मा, विधायक प्रतिनिधि  चंद्रहास चेलक,  हरीश यादव,  गिरीश शर्मा,  साजिद खान,  धनसिंह गायकवाड़,  लोकेश्वर ठाकुर,  दिलेश्वर यादव,  रामकुमार,  वानेंद्र कुमार,  मनीष साहू,  सीताराम यादव,  मिथलेश नारंग सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।इस प्रतियोगिता के आयोजन में अक्सा इलेवन की टीम ने बहुत मेहनत की और इसे सफल बनाया, इसके लिए उनकी सराहना की गई।