रिसाली में विकास को नई रोशनी: विधायक ललित चंद्राकर ने विद्युतीकरण कार्य का किया लोकार्पण
दुर्ग /रिसाली निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 23, प्रगतिनगर रिसाली में मैत्री कुंज मेन रोड से सेंट जेवियर्स स्कूल तक ₹18.74 लाख की लागत से निर्मित विद्युतीकरण कार्य रिसाली वार्ड नंबर 26 गोल्डन चौक उमर पोटी रोड, चौधरी विला रेल्वे अंडर ब्रिज तक विद्युतीकरण कार्य लगात राशि 34.48 लाख रूपए का दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर एवं महापौर शशि सिन्हा के हाथों लोकार्पण कर उसे जनसामान्य को समर्पित किया गया। यह कार्य क्षेत्र की आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।इस अवसर पर विधायक ललित चंद्राकर ने कहा, "यह विद्युतीकरण कार्य हमारे क्षेत्र के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। हमें उम्मीद है कि इससे हमारे क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और उनका जीवन आसान होगा। लाइटिंग हो जाने से रात्रि में आने जाने वाले को सुविधा का लाभ मिलेगा चारों तरफ लाइट से जगमगा रहा। रिसाली निगम क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न कार्य चल रहे। रिसाली के लिए पैसा की कमी नहीं होगी जनसुविधा को देखते हुए प्राथमिकता क्रम में काम हो रहे हैं जिसका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है।
इस अवसर पर जिला मंत्री शैलेन्द्र शेंडे, रिसाली मंडल अध्यक्ष एकनाथ अनुपम साहू, राजू राकेश जंघेल, महापौर शशि सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष शैलेन्द्र साहू, वार्ड पार्षद धर्मेन्द्र भगत, अजीत चौधरी, गोपाल वर्मा, जामवंत वर्मा, एम.एल. साहू, शिवकुमार कश्यप, संध्या वर्मा, श्रीमती अनुपमा गोस्वामी, श्रीमती राजेश्वरी पसीने, श्रीमती मधु कोरे, श्रीमती रीना नायर एमआईसी मेंबर, अनिल देशमुख, संजू नेताम, जमुना ठाकुर, ममता यादव, जहीर अब्बास कमलेश हिरवानी,अंचल यादव, विवेक कुमार पन्ना, सध्या साहू, सावित्री पांडे, ओन्केश्वरी मार्कण्डे सरस्वती कुंज लोग उपस्थित रहे।