बारातियों से भरी कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर, दुल्हन सहित 5 लोगों की मौत
जांजगीर चाम्पा। दर्दनाक सड़क हादसे में दुल्हन सहित 5 लोगों की मौत हुई है। जानकारी के अनुसार पामगढ से अकलतरा की ओर जा रही कार को अनियंत्रित ट्रक ने ठोकर मार दी। ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया है।मामला पकरिया-झूलन गांव का है, जहां दुल्हन की विदाई कर लौट रहे बारातियों से भरी कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दूल्हा-दुल्हन सहित पांच लोगां की मौके पर ही मौत हो गई।