महादेव सट्टा का फरार आरोपी दीपक नेपाली पकड़ा गया

महादेव सट्टा का फरार आरोपी दीपक नेपाली पकड़ा गया

भिलाई। अपहरण, लूट, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम व महादेव ऐप मामले में लंबे समय से फरार चल रहे वैशाली नगर थाना क्षेत्र का कुख्यात आरोपी दीपक नेपाली को अंततः क्राइम ब्रांच और वैशाली नगर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले को लेकर पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी कुछ भी बताने से बच रहे हैं। दीपक नेपाली के खिलाफ सुपेला, वैशाली नगर और छावनी थाने में मामले दर्ज हैं। इन मामलों में इसकी लंबे समय से उसकी तलाश की जा रही थी। बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के दौरान भी इसकी तलाश थी किंतु इसे कुछ राजनीतिक संरक्षण मिलने की वजह से पुलिस इसे गिरफ्तार नहीं कर पा रही थी।